ममता ने केंद्र को दी चेतावनी, कहा- “बकाया फंड नहीं दिया तो होगा बड़ा आंदोलन”

  • केंद्र के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगी ममता बनर्जी

Kolkata Hindi News, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आगामी दो फरवरी से केंद्र के खिलाफ उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का आंदोलन शुरू होगा। 100 दिनों की रोजगार गारंटी (मनरेगा) समेत अन्य योजनाओं के लिए लंबित फंड के भुगतान की मांग मुख्यमंत्री कर रही हैं।

गणतंत्र दिवस के दिन भी उन्होंने केंद्र को चेतावनी देते हुए कहा था कि एक सप्ताह के भीतर अगर सेंट्रल फंड रिलीज नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन होगा।

एक तारीख को यह समय सीमा पूरी हो रही है इसलिए कूचबिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि मैंने पहले ही कहा है कि एक फरवरी तक इंतजार करूंगी। हमारा जो बकाया फंड है दे दीजिए।

अगर नहीं दिए तो आंदोलन होना तय है। दो तारीख से हम सड़कों पर उतर जायेंगे। लोगों को आवास नहीं मिलेगा, मनरेगा में काम करने वाले लोगों को मजदूरी नहीं मिलेगी और आप लोग (भाजपा नेता) बड़े-बड़े मकान में रहेंगे, ये नहीं होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =