ममता ने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया, अमित मित्रा सलाहकार बने रहेंगे

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी के हाल ही में निधन और वित्तमंत्री अमित मित्रा की वापसी के बाद मंगलवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल किया। उन्होंने वित्त विभाग अपने पास रखा और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री पुलक रॉय को पंचायती राज का अतिरिक्त प्रभार दिया। अमित मित्रा ने पहले वित्तमंत्री बने रहने में असमर्थता जताई थी, अब उन्हें मंत्री का दर्जा देते हुए मुख्यमंत्री का सलाहकार बनाया गया है।

पिछले सोमवार को वित्तमंत्री के रूप में मित्रा का छह महीने का कार्यकाल समाप्त हो गया। उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था। उनका विभाग अब सीधे मुख्यमंत्री के नियंत्रण में है। उन्हें वित्तीय जिम्मेदारियां संभालने में राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य मदद करेंगी। राज्य सरकार द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि कुशल अर्थशास्त्री और पूर्व कैबिनेट मंत्री मित्रा मुख्यमंत्री और वित्त विभाग के प्रमुख मुख्य सलाहकार होंगे। उनका कैबिनेट राज्यमंत्री का पद बरकरार रहेगा।

इसके अलावा, मित्रा राज्य सरकार की इच्छा के अनुसार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों और बैठकों और समितियों में राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। मित्रा सभी वित्तीय मामलों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रस्तावों और फाइलों और नीतिगत मुद्दों की भी जांच करेंगे, जो उन्हें सलाह और विचारों के लिए भेजे जाते हैं। विधानसभा में कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा, “सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद पुलक रॉय को नया पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री नियुक्त किया गया है।”

रॉय इस समय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रभारी हैं। उपभोक्ता मामले विभाग साधन पांडे के अधीन था, लेकिन वह लंबी बीमारी के कारण इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। उनके विभाग का अतिरिक्त प्रभार जल संसाधन विकास मंत्री मानस भुइयां को सौंप दिया गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री शशि पांजा को स्वयं सहायता समूह विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि बेचाराम मन्ना को पंचायत राज्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − eight =