कोलकाता। भाजपा की आसनसोल लोकसभा उपचुनाव से उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल की छवि मुखर वक्ता के रूप में जानी जाती है, उन्होंने सालानपुर क्षेत्र में बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए बीरभूम की घटना के लिए सीधे मुख्यमंत्री और तृणमूल कॉंग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि आज भी तृणमूल कॉंग्रेस की एक युवक की मौत बम बनाने के क्रम में हो गई, यहाँ किसी के पास नौकरी नहीं है सिर्फ बम बनाने की नौकरी है। इसका जिम्मेवार मुख्यमंत्री और पुलिस मंत्री ममता बनर्जी है।
तृणमूल ने केष्टो दा के सहयोग से विख्यात भादू शेख के लोगों के प्रकोप और गुंडागर्दी से आसनसोल नगर निगम चुनाव किया गया था। अब पुनः मुख्यमंत्री अपने केष्टो भाई से खुश होकर आसनसोल लोकसभा उपचुनाव का जिम्मेवारी दिया है। यह आदमी जहाँ भी जाता है खून खराबा और दंगा फसाद होता है, उक्त बातें भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा वो जहाँ जाते है लाशें बिछ जाती है इसीलिए आसनसोल की जनता ऐसे लोगों को यह देखना नहीं चाहते है।