गार्डनरीच दुर्घटना पर ममता ने जताया दुख, पीड़ित परिवारों को वित्तीय मदद का ऐलान

कोलकाता, 18 मार्च। महानगर कोलकाता के गार्डनरीच इलाके में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के गिरने से उसमें दबकर दो लोगों की मौत और कोई अन्य लोगों के घायल होने की घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है। उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों को वित्तीय मदद का ऐलान किया है।

हालांकि कितनी राशि मिलेगी इस बारे में फिलहाल उन्होंने नहीं बताया है। सोमवार सुबह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है, कोलकाता नगर निगम के गार्डनरीच क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने की घटना के बारे में जानकर दुख हुआ।

हमारे मेयर, अग्निशमन मंत्री, सचिव और पुलिस आयुक्त, नागरिक, पुलिस, अग्निशमन और आपदा प्रबंधन अधिकारी और टीमें (एनडीआरएफ, केएमसी और कोलकाता पुलिस टीमों सहित) आपदा को कम करने के लिए पूरी रात दुर्घटनास्थल पर रहे हैं। हम मृतकों के परिजनों और घायल व्यक्तियों के लिए मुआवजा प्रदान करेंगे।

ममता ने कहा है, हम संकटग्रस्त परिवारों के साथ खड़े हैं और बचाव अभियान जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि रविवार आधी रात बिल्डिंग गिरने से उसमें दब कर दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। राहत और बचाव अभियान अभी भी चल रहा है। जहां बिल्डिंग गिरी है वहां बस्ती इलाका था और निर्माणाधिन बिल्डिंग का हिस्सा टूटकर बस्ती की झोपड़ियां पर गिर गया है जिसमें लोग दब गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 16 =