शहीद दिवस रैली में एक मंच पर नजर आए ममता बनर्जी और अखिलेश यादव

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का रविवार यानी आज होने वाले शहीद दिवस कार्यक्रम के लिए कोलकाता के धर्मतला में मंच सज कर तैयार है।  इस बार ममता बनर्जी के साथ मंच पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल हुए।

ममता ने अपने संबोधन में अखिलेश की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आपने जो खेल किया वह काबिले तारीफ है।

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि लेकिन यह एक बेशर्म सरकार है, जो एजेंसियों और अन्य साधनों का दुरुपयोग करके सत्ता में आई है लेकिन यह एक स्थिर सरकार नहीं है और जल्द ही गिर जाएगी।

महिला सांसदों पर दीदी ने कहा तृणमूल एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके चुने हुए सांसदों में से 38 प्रतिशत महिलाएं हैं। चुनाव से पहले, बहुत से लोग राजनीति में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देने का दावा करते थे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए।

हम एकमात्र ऐसी पार्टी हैं जिसने 38 प्रतिशत महिला प्रतिनिधियों को सुनिश्चित किया। कार्यकताओं को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने आगे कहा कि ‘मैं चाहती हूं कि तृणमूल कार्यकर्ता लोगों के मित्र बनें।

मैं नगरपालिका और पंचायत प्रतिनिधियों, विधायकों और सांसदों से कहना चाहती हूं कि उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके खिलाफ़ कोई शिकायत न मिले। अगर हमें उनके खिलाफ़ कोई शिकायत मिलती है, तो हम उचित कार्रवाई करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 1 =