कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम आवास योजना समेत अन्य केंद्रीय योजनाओं की फंडिंग रोके जाने और हिसाब मांगने को लेकर तीखी टिप्पणी की है। गुरुवार को पूर्व मेदिनीपुर के जंगलमहल में कहा है कि आवास योजना के रुपये केवल प्रधानमंत्री नहीं भेजते बल्कि राज्य सरकार भी हिस्सेदार है।
उन्होंने कहा कि केंद्र पश्चिम बंगाल से जीएसटी वसूल कर ले जाता है और वही रुपये हमें मिलते हैं। लेकिन वह भी नहीं दे रहा। बंगाल की कई ग्रामीण सड़कों की हालत खराब है। इसकी मरम्मत के लिए रुपये की जरूरत है। नियमानुसार केंद्र सड़कों की मरम्मत के लिए रुपये देता है लेकिन नहीं दे रहा। आवास योजना के लिए रुपये नहीं दे रहा है।
इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। राज्य के विपक्षी भाजपा नेताओं पर भी टिप्पणी करते हुए ममता ने कहा कि बंगाल से भाजपा के नेता दिल्ली जाकर कह रहे हैं कि आवास योजना का रुपया बंद कर दीजिए नहीं तो ममता के शासन में अधिक घर बनेगा तो हम किस आधार पर वोट मांगेंगे। यह शर्मनाक है।