कोरोना काल में लोगों की सेवा कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए ममता ने लिखा गीत

कोलकाता : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की सेवा कर रहे पुलिस बल और उसके कर्मियों की प्रशंसा की है। ममता ने ऐसे कोरोना वॉरियर्स के लिए एक गीत लिखा है। मुख्यमंत्री से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि राज्य में एक सितंबर को पुलिस दिवस मनाया जाना था। इस पुलिस दिवस को ध्यान में रखते हुए ममता बनर्जी ने ‘आपको नमन, पुलिस दिवस, आपको नमन’ गीत लिखा।

राज्य की सूचना एवं सांस्कृतिक मामलों की राज्यमंत्री इंद्राणी सेन ने यह गीत गाया है। पश्चिम बंगाल में एक सितंबर को पुलिस दिवस मनाया जाना था लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद राज्यव्यापी अवकाश के चलते कार्यक्रम को आठ सितंबर तक स्थगित कर दिया गया।

यह गीत अंग्रेजी में शुरू होता है और फिर बंगाली में चलता रहता है। इसमें पुलिस बल की जिम्मेदारियों और कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने किस तरह लोगों की सेवा की है, इसका उल्लेख किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + fourteen =