कोलकाता : राज्य में बढ़ते कोरोना के मामले के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न से घोषणा करते हुए कहा कि बंगाल में पहले की तरह 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन सप्ताह में निर्धारित दो दिन पूरी तरह से लॉकडाउन रहेंगे। इस सप्ताह बकरीद के कारण सिर्फ बुधवार को 29 जुलाई को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
वहीं, अगले सप्ताह से 2 और 5 अगस्त को उसके बाद 8-9, 16-17, 23-24 व 31 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। बता दें पहले घोषणा में 22 अगस्त पूर्ण लॉकडाउन का दिन निर्धारित किया गया था लेकिन कुछ देर बाद में गणेश चतुर्थी त्यौहार के लिए इस दिन पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा को वापस ले लिया गया।
बता दें कि बंगाल में पिछले एक सप्ताह से रोजाना 2000 से ज्यादा नये मामले सामने आ रहे है। बताया जा रहा है कि संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिये राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है।