कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में आयोजित प्रशासनिक सभा में कई घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने लोगों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र के विकास और सामाजिक सौहार्द पर जोर दिया।
इसके साथ ही यहां शेख शाहजहां की करतूतों को लेकर पूरे देश में हुई किरकिरी का जिक्र करते हुए कहा कि यहां पैसे का खेल खेला गया था, ताकि बंगाल को बदनाम किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने सभा में 66 नई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिन पर कुल 123 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने संदेशखाली ग्रामीण अस्पताल में बिस्तरों की संख्या 30 से बढ़ाकर 60 करने की घोषणा की। साथ ही, उत्तर 24 परगना में एक नया उपमंडल बनाने की भी बात कही, ताकि लोगों को सरकारी सेवाएं और अच्छी तरह से उपलब्ध हो सकें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।