Kolkata Hindi News, मालदा। सीपीएम केंद्रीय समिति के सदस्य सुजन चक्रवर्ती ने इंग्लिशबाजार शहर में सम्मेलन की बैठक में भाग लेने के दौरान पत्रकारों से कहा कि जब सभी विपक्षी दल देश भर में भाजपा के खिलाफ लड़ने की कोशिश कर रहे हैं, तो तृणमूल नेता ममता बनर्जी अकेले लड़ने की आह्वान कर रही हैं।
उन्होंने कहा, कांग्रेस को समर्थन देने के लिए तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन में शामिल हुईं लेकिन तृणमूल सुप्रीमो बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए अकेले चुनाव लड़ने की राजनीति करने जा रही हैं।
यह सिर्फ भाजपा को फायदा पहुँचाने के लिए है। दरअसल, बुआ भतीजा की राजनीती को मद्देनज़र मोदी-शाह को फायदा पहुँचाने के लिए ममता ने अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है। वह अपने भतीजे को बचाना चाहती है।
बता दें कि मालदा में सीपीएम के छात्र संगठन एसएफआई के 38वें राज्य सम्मेलन में शामिल होने के लिए पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्य सुजन चक्रवर्ती आये थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।