ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से गंगासागर को राष्ट्रीय मेला का दर्जा देने की मांग दोहराई

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि गंगासागर मेला कुंभ मेले से भी बड़ा है ऐसे में केंद्र सरकार को इसे राष्ट्रीय मेले का दर्जा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वो काफी लंबे समय से गंगासागर को राष्ट्रीय मेला बनाने की मांग कर रही हैं लेकिन अभी तक केंद्र ने दर्जा नहीं दिया। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार आने के बाद से इस मेले का खर्चा राज्य सरकार की तरफ से किया जाता है।

ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार कुंभ मेले के आयोजन के लिए हजारों करोड़ रुपए मुहैया कराती है लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार को मकर संक्रांति के मौके पर गंगा नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम पर कपिल मुनि मंदिर में आयोजित होने वाले वार्षिक गंगासागर मेले के लिए सभी प्रावधान करने होते हैं।

बनर्जी ने यहां गंगा नदी (हुगली) के तट पर मेले का उद्घाटन करने के बाद कहा कि हम पिछले 10 साल से गंगासागर मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्जा दिलाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।

कुंभ मेले से से भी बड़ा है गंगासागर

सीएम ने कहा कि अगर कठिनाई के हिसाब से देखें तो भी गंगासागर मेला कुंभ मेले से ज्यादा कठिन है क्योंकि कुंभ मेले में लोग बस, ट्रेन और कार से जा सकते हैं, लेकिन गंगासागर मेला जाने के लिए रास्ता बहुत कठिन है।

उन्होंने कहा कि जब 2011 में TMC सत्ता में आई थी तो तीर्थयात्रा टैक्स वसूला जाता था लेकिन हमारे आने के बाद इसे बंद कर दिया गया और मेले का खर्च राज्य सरकार ने उठाया। सीएम ने कहा कि सरकार ने यहां आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बायो टॉयलेट, आवास सभी तरह की व्यवस्था की।

कुंभ मेले के लिए करोड़ों रुपए दिए जाते हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ मेले के लिए करोड़ों रुपए दिए जाते हैं। वहां सड़क, हवाई और रेल मार्ग से पहुंचना आसान है लेकिन कोलकाता से करीब 130 किलोमीटर दूर स्थित सागर द्वीप तक जाना बहुत कठिन है, क्योंकि तीर्थयात्रियों को रास्ते में नदी को नौका द्वारा पार करना पड़ता है। यहां लोगों को पानी के ऊपर से होकर जाना पड़ता है।

बनर्जी ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से गंगासागर जाने के लिए ब्रिज बनाने की मांग की थी लेकिन सरकार ने नहीं बनाया. ऐसे में अब राज्य सरकार के पैसे से ब्रिज बनाया जाएगा, जो अगले 2-3 साल में बनकर तैयार हो जाएगा. इसमें करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपए का खर्चा आएगा।

11, 12 और 13 जनवरी को होगी आरती

पश्चिम बंगाल में गंगासागर मेला शुरू हो चुका है। जिसमें देश और दुनिया के तीर्थयात्री कोलकाता के आउट्राम घाट से मेले के लिए गंगासागर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि इस बार पवित्र स्नान से पहले तीन दिन 11, 12 और 13 जनवरी को गंगासागर में सागर तट पर गंगा आरती होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =