Malda || Theft in three temples in one night created a sensation

मालदा || एक ही रात में तीन मंदिरों में हुई चोरी से मची सनसनी

Kolkata Hindi News, मालदा। पुरात्तन मालदा के साहपुर नित्यानंदपुर इलाके में दोसुयाली मंदिर समेत दो अन्य घर के मंदिरों में चोरी की घटना सामने आयी है, जिससे सुबह से ही इलाके में सनसनी फैली हुई है। घटना की सूचना पाकर मालदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आपको बता दें कि शाहपुर के नित्यानंदपुर गांव में दोसुयाली राधा गोविंदा मंदिर है। सुबह पुजारी मंदिर आये तो उन्होंने मंदिर का दरवाजा  खुला हुआ देखा।  साथ ही उन्होंने देखा कि प्रत्येक मूर्ति के आभूषण गायब है।

 

Malda || Theft in three temples in one night created a sensationपुजारी यह घटना देखकर हैरान रह गया और उसने घटना के विषय में सभी को जानकारी दी। इसके अलावा एक ही रात में दो अन्य घरों के मनसा मंदिर से भी मूर्ति से आभूषणों की चोरी हो गयी  हैं। 

स्थानीय निवासियों का मानना है कि इस क्षेत्र के बदमाशों द्वारा ही इस चोरी को अंजाम दिया गया होगा, क्योंकि ये असामाजिक तत्व नशे के लिए पैसे इकट्ठा करने के लिए ऐसे चोरियों को अंजाम दे रहे हैं।

स्थानीय निवासियों की मांग है कि पुलिस तुरंत इस चोरी की घटना की जांच करे और दोषियों को गिरफ्तार कर उचित सजा दे, क्योंकि इस तरह की घटना इस क्षेत्र में पहले भी हो चुकी है।

Malda || Theft in three temples in one night created a sensation

Note : यह खबर न्यूज़ एशिया एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है। इसके कंटेंट के लिए कोलकाता हिन्दी न्यूज जिम्मेदार नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 19 =