मालदा : बबलू चौधरी मालदा के इंग्लिश बाजार ब्लॉक के सत्तारी गांव के न्यू चौधरीपारा के खटियाकाना इलाके के रहने वाले हैं। डियर लॉटरी टिकट खरीदकर वह रातों-रात करोड़पति बन गया। मालूम हो कि बबलू चौधरी ने शुक्रवार की शाम स्थानीय लॉटरी दुकान से डियर लॉटरी का 30 रुपये का टिकट खरीदा था। फिर नागालैंड स्टेट लॉटरी कहे जाने वाले डियर सरकारी लॉटरी का परिणाम रात 8 बजे जारी किया जाता है।
टिकट विक्रेता तापस कुमार चौधरी एवं टिकट विजेता बब्लू चौधरी ने टिकट संख्या की जांच कर परिणाम की जांच की। रातोंरात यह खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। इस खबर का स्वागत करने के लिए क्षेत्र के निवासी एकत्र हो गए।
इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी। मालूम हो कि मछली विक्रेता बब्लू चौधरी बिहार में मछली बेचकर जीविकोपार्जन करता था। घर पर पत्नी, मां और चाचा हैं। मध्यमवर्गीय परिवार का मेहनती मछुआरा बबलू चौधरी अब करोड़पति है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।