Kolkata Hindi News, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर शहर अंतर्गत मालंचा रोड स्थित नगरपालिका अधीन सुपर मार्केट की व्यवसायी समिति के तत्वावधान में भीषण गर्मी से लोगों को राहत देने के लिए बुधवार को शीतल पेयजल व शर्बत का वितरण किया गया।
सुबह 11 बजे से दोपहर करीब तीन बजे तक चले इस आयोजन में मालंचा सुपर मार्केट व्यवसायी समिति के सदस्यों ने करीब तीन हजार राहगीरों को शीतल जल व शर्बत पिलाया।
आम राहगीरों के बीच स्कूल से घर वापसी कर रहे बच्चों में इसको लेकर खासा उत्साह देखा गया।
इस मौके पर सुपर मार्केट व्यवसायी समिति की चेयरमैन हेमा चौबे, सचिव सुमन राय, कोषाध्यक्ष समीर विश्वास के साथ अन्य सदस्यों में धीरज कुमार, अंकित अग्रवाल,
संजय कुमार, भोला, रफीक व राजा कर समेत अन्य सदस्यों ने लोगों को शीतल पेयजल व शर्बत वितरित किया।
सचिव सुमन राय ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी हम लोगों ने भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों के बीच तृषा निवारण के लिए जलदान कर अपने सामाजिक दायित्व का पालन किया है। आयोजन को सफल बनाने में समिति से जुड़े सभी सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।