महाराष्ट्र : हॉस्टल में 229 विद्यार्थी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

वाशिम Corona Virus in Maharashtra : महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है। हर दिन स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। यहां वाशिम के एक हॉस्टल में 229 विद्यार्थी, 4 टीचर्स और 3 स्टाफ कर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। रिसोड तहसील के देगांव स्थित एक स्कूल के छात्रावास से इन मामलों की पुष्टि हुई है।

वाशिम के कलेक्टर शंमुगराजन एस. बुधवार को स्कूल और स्थानीय अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा करने के लिए मौके पर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों-शिक्षक समुदाय सहित गांव के अन्य लोगों में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए उपायों और अन्य सावधानियों की भी समीक्षा की।

इस छात्रावास में करीब 325 विद्यार्थी हैं, जिनमें से अधिकतर आसपास के जिलों से ताल्लुक रखते हैं। परिसर को अभी आइसोलेट कर दिया गया है और यहां इस वक्त कोविड-19 को ध्यान में रखकर बनाए गए मानकों को सख्ती से लागू किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − eleven =