लखनऊ : एकेटीयू में आयोजित दीक्षांत समारोह

लखनऊ। मंगलवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) लखनऊ उत्तर प्रदेश में 22वें दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्य अतिथि एमिरेट्स- जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर्स इंडिया सीईओ राजीव चाबा और मंत्री आशीष पटेल की मौजूदगी में विद्यार्थियों को डिग्री और मेडल दिया गया। मेडल और ड्रिग्री पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गए। समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों के 47269 छात्रों को डिग्री दी गई।

एकेटीयू से संबद्ध संस्थान कुँवर अजीत कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, राजेपुर, कचगांव जौनपुर के आठ छात्रों साहिल श्रीवास्तव, अविनाश दुबे, शुभम मौर्य, विश्वकर्मा कुलदीप नंदलाल, श्रेया मौर्य, शिवांगी यादव, प्रतीक्षा मौर्य, सौरभ शुक्ल को भी फॉर्मेसी की डिग्री प्रदान की गई।

दीक्षान्त समारोह की शुरुआत वास्तुकला एवं योजना संकाय के छात्रों व असिस्टेंट प्रोफेसर गिरीश पांडेय, भूपेंद्र कुमार अस्थाना, रत्नप्रिया, शुभा त्रिपाठी, आयुसी चतुर्वेदी, सान्वी गुप्ता, अर्णव पांडेय, अंजली, आदित्य टण्डन, क्रति पांडेय, आशीष कुमार, तबला वादक संजय कुमार और कीबोर्ड पियानों पर जितेंद्र तिवारी द्वारा वंदे मातरम गीत, पर्यावरण गीत और विश्वविद्यालय के कुलगीत से किया गया। उसके बाद विद्यार्थियों को डिग्री और मेडल प्रदान किया गया।

साथ ही कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल (राज्यपाल, उत्तर प्रदेश) ने विश्वविद्यालय के गोद लिए गए 12 गांवों के विद्यालयों में आयोजित हुए चित्रकला, निबंध और कहानी कथन प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित भी किया। कुलाधिपति ने कहा कि हमें पर्यावरण को बचाना है। एक पेड़ मां के नाम लगाना है। हमारे सामने भी ऐसी स्थिति न पैदा हो इसके लिए अभी से चेते। हर व्यक्ति, कॉलेज और छात्र पौधे लगाए और वीसी के मोबाइल पर फोटो भेजे। विश्वविद्यालय इसके लिए ऐप विकसित करे जिसमें पौधरोपण की जानकारी हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − four =