नयी दिल्ली। निखत ज़रीन, लवलीना बोरगोहेन, नीतू घंघास और स्वीटी बूरा ने स्वर्ण पदक की ओर कदम बढ़ाते हुए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गुरुवार को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल का टिकट कटा लिया। गत विश्व चैंपियन निखत ने 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कॉलंबिया की इंग्रिट वैलेंसिया को 5-0 से पछाड़ा, जबकि लवलीना (75 किग्रा) ने पूर्व विश्व चैंपियन चीन की ली कियान को 4-1 से हराकर अपने पहले विश्व चैंपियनशिप फाइनल में जगह बना ली।
राष्ट्रमंडल खेल 2022 की गोल्ड मेडलिस्ट नीतू ने 48 किग्रा के सेमीफाइनल में कज़ाकस्तान की अल्कुआ बाल्किबेकोवा को 5-2 से शिकस्त दी। दिन के आखिरी मुकाबले में तीन बार की एशियाई पदक विजेता स्वीटी (81 किग्रा) ने सेमीफाइनल में भारत के दबदबे को कायम रखते हुए ऑस्ट्रेलिया की एमा सू ग्रीनट्री को 4-3 से हरा दिया।