कोलकाता। महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में विश्वकर्मा पूजा पर इंद्र का कोप थम गया है। रविवार को मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता समेत राज्य के नए हिस्सों में आज सारा दिन बहुत अधिक बारिश नहीं होगी। शनिवार को भी बारिश बहुत कम हुई है। इसकी वजह से एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है। न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।
हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा में भी यही हालात हैं। फिलहाल अगले हफ्ते से एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में हालांकि अभी भी लगातार हल्की-फुल्की बारिश हो रही है।