कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत का दावा किया जा रहा है। ये दावा पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के चांदीपुर के स्थाननीय लोगों ने किया है। यहां मौजूद चश्मदीदों के अनुसार शेख इसराफिल नाम का एक युवक सड़क के किनारे था, अचानक एक कार ने तेज रफ़्तार में आते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी, घटना में शेख इसराफिल बुरी तरह से घायल हो गया और उसने दम तोड़ दिया।
हालांकि पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार इस बात की पुष्टि अभी तक पुलिस ने नहीं की है कि ये शख्स वाकई शुभेंदु अधिकारी की कार से टकराया था या नहीं। जानकारी के मुताबिक जब ये दुर्घटना घटित हुई तब वो कार नंदीग्राम के विधायक के काफिले में शामिल थी।
A youth had died after being allegedly hit by a car part of #BJP #SuvenduAdhikari convoy. The alleged incident happened last night. The NH near Chandipur #Bengal witnessed protest & blockade as locals outraged alleging that Suvendu Adhikari didn’t make effort to save the victim pic.twitter.com/2Vq8hWCdQn
— Tamal Saha (@Tamal0401) May 5, 2023
पीटीआई के अनुसार पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी मोइना में आयोजित किए गए एक पार्टी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे, जिस दौरान कथित तौर पर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उनकी कार से सड़क के किनारे खड़ा एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद घायल व्यक्ति की मौत हो गई। लोगों के इस आरोप पर हालांकि शुभेंदु अधिकारी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और पुलिस ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है।
लोगों का इस बारे में ये भी कहना है कि व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद भी कार नहीं रुकी। वहीं इस दुर्घटना के बाद स्थाननीय लोगों ने भी हंगामा मचाना शुरू कर दिया है। स्थाननीय लोगों ने शुभेंदु अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई के करने के लिए करीब एक घंटे तक सड़क को जाम रखा।
लोगों के रास्ता रोकने की वजह से काफी देर तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी रही। मार्ग अवरुद्ध होनी की वजह से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। लोगों ने जिस तरह से घटना को बयां किया है उससे लगता है कि कार चालक चाहे जो भी हो लेकिन वो जाहिर तौर पर नशे की हालत में रहा होगा।