लीवरपूल : बुधवार रात खेले गए बेहद ही रोमांचक फाइनल मुकाबले में लिवरपूल ने चेल्सी की टीम को हराकर प्रीमियर लीग खिताब पर कब्जा जमाया। लिवरपुल ने चेल्सी पर यहां 5-3 से जीत हासिल करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। जोर्डन हेंडरसन प्रीमियर लीग ट्रॉफी उठाने वाले लीवरपूल के पहले कप्तान बने लेकिन इस दौरान स्टेडियम में इस एतिहासिक लम्हे को देखने के लिए प्रशंसक मौजूद नहीं थे।
एनफील्ड स्टेडियम का अधिकांश हिस्सा खाली था और जब स्टेडियम की छत से आतिशबाजी हुई तो हर जगह लाल धुआं छा गया। लीवरपूल पिछली बार इंग्लैंड का चैंपियन 1990 में बना था जबकि प्रीमियर लीग की शुरुआत 1992 में हुई। सरकार ने हालांकि अंतिम लम्हों से कुछ छूट दी जिससे खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य स्टेडियम के अंदर इस एतिहासिक क्षण के गवाह बन सके।