कोलकाता : लायंस ज़िला 322बी-2 ने देशप्रिय चिल्ड्रन पार्क में मुख्य अतिथि विधायक देवाशीष कुमार के साथ ध्वजारोहण किया। श्री देवाशीष ने लायंस क्लब के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। जिला गवर्नर लायंस अमित बोथरा ने कविता में शब्दों को पिरोकर सभी को शुभकामनायें देते हुए आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया। साथ ही साथ अच्छे कार्य करने एवं सभी सदस्यों को आगे बढ़कर काम करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए अवार्ड देकर सदस्यों को सम्मानित किया गया।
सुप्रिया सिंह, डीसी चिल्ड्रन पार्क ने स्वागत भाषण दिया। लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट के जगमोहन दमानी को कोषाध्यक्ष के लिए, कुसुम मूंदड़ा को जुलाई माह के लिए बेस्ट रीज़न चेयरमैन अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रथम जिला गवर्नर लायन आनंद जैन, द्वितीय जिला गवर्नर लायन कनक दुगड़, जिला सचिव लायन विनित केडिया, कोषाध्यक्ष लायन अनीता अग्रवाल, पूर्व जिला गवर्नर, क्लबों के अध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष ने कोविड-19 के नियमों को पालन करते हुए प्रोग्राम आयोजित किया गया।ध्वजारोहण के बाद तपाव्रता चक्रवर्ती द्वारा मैजिक प्रोग्राम रखा गया।