Lions Club of Calcutta spread happiness among handicapped children

लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता ने दिव्यांग बच्चों में बांटी खुशियां

  • विभिन्न खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने की भागीदारी

कोलकाता : लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता डिस्ट्रिक्ट 322बी1 ने राउंड टेबल इंडिया सीएमआरटी 113 व लेडीज सर्किल इंडिया 132 के सहयोग से रविवार को कसबा स्थित गीतांजलि स्टेडियम ग्राउंड में आशाएं रोशनी उम्मीदों के नाम से दिव्यांग बच्चों के लिए पैरालिंपिक खेल का आयोजन किया। इसमें 35 स्कूलों के 700 से भी अधिक बच्चों ने भागीदारी कर जहां खेल व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों आंदन उठाया वहीं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि राज्य के कारा विभाग के प्रधान सचिव आईपीएस अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने इस खेल समारोह का उद्घाटन किया। इस साल खेल समारोह का 11वां संस्करण था।

लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता डिस्ट्रिक्ट 322बी1 के “आशाएं” के चेयरमैन लायन प्रशांत जयसवाल ने कार्यक्रम की सफलता पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह प्रयास दिव्यांग छात्र-छात्राओं में खुशियां बांटने और उन्हें उत्साहित करने के उद्देश्य से होता आ रहा है।

Lions Club of Calcutta spread happiness among handicapped children

कलकत्ता डिस्ट्रिक्ट 322बी1 के अध्यक्ष लायन रमेश कुमार चोखानी ने बताया कि समारोह में उक्त नन्हे फरिश्तों के लिए कई मजेदार और आकर्षक गतिविधियां आयोजित हुईं। इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देख क्लब के हर सदस्य को प्रसन्नता हुई। सभी प्रतिभागी बच्चों को उपहार भेंट किए गए।

दीपक अग्रवाल इस कार्यक्रम का सफल संचालन किया। सभी प्रतिभागियों को नाश्ते और दोपहर के भोजन के लिए भोजन के पैकेट, टी-शर्ट, हुडी और कैप और गिफ्ट हैम्पर्स वितरित किए जाएंगे।

राउंड टेबल इंडिया सीएमआरटी 113 के चेयरमैन वरुण जिंदल एवं कलकत्ता मिडटाउन लेडीज सर्कल 132 की चेयरपर्सन ऋषिका अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 50 मीटर फ्लैट रेस और 100 मीटर फ्लैट रेस आयोजित किए गए।

इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता के स्क्रेटरी जितेंद्र रामपुरिया, कोषाध्यक्ष देवेंद्र बाजोरिया, पास्ट प्रेसिडेंट सुरेंद्र सांवरिया, वसंत खेतान, बाबू लाल बंका, जितेंद्र लोहिया, राजेश कुमार प्रसाद, विमल कुमार जैन, केदार नाथ गुप्ता, संतोष सराफ, केआर गुप्ता, विजय सरावगी सहित अन्य विशिष्ट जन उपस्थित थे।

Lions Club of Calcutta spread happiness among handicapped children

इनके अलावा प्रदीप नायर, लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता 322बी1की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सलोनी साल्वी, सेकेंड एडीजी प्रवीण रूंगटा, सीएस वनिता झुनझुनवाला, सीटी अंकित गुप्ता सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − one =