Img 20231015 Wa0017

जरूरतमंदों में साड़ी वितरण कर लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट ने दिखाई सामाजिक प्रतिबद्धता

कोलकाता। लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट ने समाज को सृजनशील और स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए  जरूरतमंदों के बीच साड़ी वितरण कर अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता जाहिर की। यह नेक कार्य लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट की ओर से 152/6 हरदत राय चमड़ियाँ रोड, हावड़ा हनुमान मंदिर के निकट भूतपूर्व ज़िला गवर्नर लायन पवन बेरी की देखरेख में संपन्न हुआ।

दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट की ओर से ज़रूरतमंद लोगों में साड़ी का वितरण किया गया, जिससे वह इस साल पूजा का आनंद उठा सकें। बतौर मुख्य अतिथि भूतपूर्व ज़िला गवर्नर लायन पवन बेरी की उपस्थिति में साड़ी वितरण कार्यक्रम सफ़लता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस मौके पर लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट के अध्यक्ष लायन नागेश कुमार अग्रवाल, लायन प्रकाश चन्द्र मुन्दडा, लायन सीता राम पेडीवाल, लायन कंचन पेडीवाल, श्री सुरेश द्वारकानी की उपस्थिति सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 5 =