हावड़ा । लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट ने दुर्गा पूजा के अवसर पर बड़ा बगान शिव मंदिर नंदी बगान हावड़ा के पूजा पंडाल में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के बीच साड़ियों का वितरण किया गया, जिससे सभी पुजा के समय नये वस्त्र धारण कर खुशियों के साथ पूजा का आनंद ले सकें।
भूतपूर्व ज़िला गवर्नर लायन पवन बेरी लायन पारस नाथ अग्रवाल के सानिध्य में साड़ियों का वितरण किया गया।
इस सेवा कार्य में लायन नागेश कुमार अग्रवाल, लायन कंचन पेडीवाल,लायन कुसुम मुन्दडा, लायन किशोर कुमार राठी,लायन प्रकाश मुन्दडा ,पुजा हर्षित पेडीवाल की उपस्थिति सराहनीय रही।
यह सेवा कार्य दिनांक 05/10/24 सुबह 11 AM पर संपन्न हुआ। भूतपूर्व ज़िला गवर्नर लायन पवन बेरी ने लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट के सेवा कार्य की सराहना करते हुए सभी सदस्यों को इसी प्रकार कमजोर लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
लायन पारस नाथ अग्रवाल ने क्लब के लगातार सेवा करने के लिए धन्यवाद दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।