Img 20231019 Wa0007

लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट ने आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं में साड़ी वितरित की

हावड़ा। लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट और लाईफ़गार्ड ने अपने सामाजिक दायित्व का एहसास लिए आर्थिक रुप से कमजोर महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया। आने वाली दुर्गा पूजा को देखते हुए संस्था ने जय हिंद बाजार के निकट रामकृष्णपूर लेन में पूजा पंडाल में कई सारी महिलाओं के बीच साड़ियों का वितरण किया। भूतपूर्व ज़िला गवर्नर लायन अमित बोथरा, जोन चेयरपर्सन लायन नीरज कनोई के मार्गदर्शन में व अन्यों ने महिलाओं को अपने हाथों से दुर्गा पूजा का उपहार साड़ियों के रूप में दिया।

लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट के लायन प्रकाश चन्द्र मुन्दडा, लायन किशोर कुमार राठी, लायन कुसुम मुन्दडा, लायन मीना राठी, लाईफ़गार्ड से लायन मनीष चमड़िया व अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे। ये वितरण विश्व कल्याण संघ के तत्वावधान में हुआ जिनके सभापति अनूप सिंह, सचिव सुभाष चंद्र दत्त, पूजा सभापति श्यामाचरण नंदी, पूजा सचिव देवजीत साऊ, शुभेंदु मान्ना आदि उपस्थित रहे। लायन प्रशान्त माहेश्वरी, सचिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =