लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट ने स्कूली बच्चों संग मनाया स्वतंत्रता दिवस

  • हावड़ा के श्री शीतला विद्यालय में बच्चों के साथ किया ध्वजारोहण

हावड़ा। देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को देश भर में निकाली गई तिरंगा रैली में देशवासियों के उत्साह की झलक दिखी। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी लोगों के बीच खूब उत्साह दिखा। वहीं, लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट के द्वारा शीतला विद्यालय हावड़ा में भूतपूर्व ज़िला गवर्नर लायन पवन बैरी की उपस्थिति में देश के 77 वे स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल के अध्यापक एवं बच्चों के साथ लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट के सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया।

इस अवसर पर लायन पवन बेरी भूतपूर्व ज़िला गवर्नर ने ध्वजारोहण किया एवं भारत ने जो विश्व कीर्तिमान स्थापित कर विश्व को नई दिशा दे रहा है। उसके बारे में सभी को जानकारी दी। वहीं, लायन प्रकाश मुन्दडा ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। राष्ट्रीय गीत के बाद सभी बच्चों एवं अध्यापकों को जलपान कराया गया।

इस मौके पर लायन किशोर कुमार राठी, लायन श्याम लाहोटी, लायन मीना देवी राठी, लायन कुसुम मुन्दडा, लायन उमा अग्रवाल, जयश्री राठी, आशा राठी नम्रता राठी, लायंस क्लब मदर टेरेसा से लायन विनोद टेकरीवाल की गरिमामई उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =