Lions Club International District 322B2 successfully organized the award ceremony

लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322B2 द्वारा पुरस्कार समारोह का सफल आयोजन

कोलकाता। लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322B2 ,2023-24 का रांयल बंगाल रुम में भव्य और सफल पुरस्कार समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ।आयोजन में लायंस क्लब में साल भर के उत्कृष्ट उपलब्धियों और योगदानों का सम्मान किया गया।समारोह का शुभारंभ डिस्ट्रिक्टगवर्नर(2023-24) लायन कनक कुमार दुगड, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विजय जोधानी, मुख्य अतिथि IPS अजय मुकुंड रानाडे, MCC लायन समेरन्द्र् कुमार बासु, द्वितीय जिला गवर्नर लायन आशीष झुनझुनवाला,

प्रभा दुगड, भूतपूर्व जिला गवर्नर लायन त्रिलोक राजगरीया, लायन गोपी धुवालिया, लायन मोती मनोत, लायन गोपाल अग्रवाल, लायन अशोक गुप्ता, लायन महेंद्र जैन, लायन अशोक सुराना, लायन अरुण जैन, लायन अमित बोथरा दीप प्रज्वलित वह गणेश वन्दना के साथ किया गया।जिला गवर्नर 2023-24 के द्वारा लायन कनक दुगड के द्वारा स्वागत भाषण के साथ पूरे वर्षभर के कार्य कलापों को दिखाया गया।

आयोजन के मुख्य अतिथि IPS अजय मुकुंड रानाडे ने मुख्य भाषण दिया, जिसमें उन्होंने उत्कृष्टता की पहचान और प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के महत्व को रेखांकित किया। सम्मानीय अतिथि MCC लायन समरेन्द्र कुमार बासु ने भी सभी को लायंस जगत की गूढ बातें बताई। विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों की श्रृंखला प्रस्तुत की गई, जिसमें ब्लड डोनेशन, हार्ट सर्जरी, वाटर कूलर शामिल हैं।

विजेताओं की उनकी समर्पण, नवाचार, और उनके क्षेत्रों में किए गए प्रभाव के लिए सराहना की गई। उल्लेखनीय पुरस्कार विजेताओं में लायन पारस नाथ अग्रवाल, लायन महावीर जैन, लायन प्रकाश चंद्र मूंदड़ा, लायन नीरु गोलछा,लायन अंबिका अजितसरिया, लायन नीरज कनोई , लायन बी. डी . सुराना, शामिल थे।कार्यक्रम का संचालन लायन कुसुम मूंदड़ा एवं लायन नंदा जैन ने किया। उपस्थित लोगों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (23-24) लायन कनक दुगड ने कहा, “हम इन उत्कृष्ट व्यक्तियों और टीमों का सम्मान करते हुए बेहद गर्वित हैं। उनकी उपलब्धियाँ हम सभी को प्रेरित करती हैं और हमारे समुदाय में असीम संभावनाओं को दर्शाती हैं।”

समारोह का समापन लायन महावीर जैन के समापन भाषण के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने प्रायोजकों, आयोजकों और उपस्थित लोगों का कार्यक्रम को भव्य सफलता दिलाने के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन प्रकाश चंद्र मूंदड़ा, लायन नीरज कनोई, लायन मनीष चमड़िया, लायन विजय कुमार झा, लायन महावीर जैन, लायन पारस नाथ अग्रवाल, लायन अशोक सुराना, लायन अरिहंत दुगड का विशेष योगदान रहा। इसकी जानकारी लायन कुसुम मुंदडा ने दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − thirteen =