Lions Club International District 322B2 organized a service fair

लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322B2 ने किया सर्विस मेला का आयोजन

कोलकाता। लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322B2 की ओर से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन कनक दुगड के लायन वर्ष के आखिरी दिन अरुण बंका सर्विस मेला का आयोजन किया गया। विगत 30 जून को लायन चिल्ड्रन पार्क में आयोजित यह मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस आयोजन में शामिल हुए तकरीबन 5000 लोगों को पंसदीदा कपड़े वितरित किये गए। साथ ही साथ ज़रूरतमंद लोगों के ले लिए खाने की पीने के लिए ओआरएस शर्बत की व्यवस्था की गई। सभी ज़रूरतमंदों के लिए स्वास्थ्य जाँच, चक्षु परिरक्षण, एवं सभी ज़रूरत के हिसाब से डाक्टर की व्यवस्था की गई

विधायक श्री देबाशीष कुमार एवं केएमसी के एमएमआईसी श्री बैश्वनोर चटर्जी ने उद्घाटन कर आयोजन का आगाज किया। सर्विस मेला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कोलकाता के मेयर जनाब फिरहाद हकीम, विशेष अतिथि सांसद श्रीमती माला राय, विशिष्ट अतिथि श्री कार्तिक बनर्जी, विशिष्ट समाजसेवी श्री रंजीत मल कोठारी मौजूद रहे।

Lions Club International District 322B2 organized a service fair

आयोजन को चार चांद लगाने पधारे प्रथम इंटरनेशनल उपाध्यक्ष लायन ए.पी.सिंह एवं पीआईडी लायन संगीता जटिया।

मेला को सफल बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया श्री रंजीत मल कोठारी, लायन सुजय चट्टोराज, पीडीजी लायन गोपाल अग्रवाल, श्री प्रदीप गुप्ता, लायन अनिल गोयनका, लायन अंबिका अजितसरिया, श्री राकेश अग्रवाल का रहा।

सर्विस मेला के सफल आयोजन में कार्यकर्ताओ की पूरी टीम ने सहयोग किया जिसमें लायन प्रकाश मुन्दडा , लायन डी एम कुंभत, लायन नीरज कनोई, लायन कुशल भुवानिया, लायन महावीर जैन और लायन मनहर दीवान लायन पारस नाथ अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

साथ में कई क्लबों ने स्टाॅल लगाकर भरपूर सहयोग किया जिनमें मुख्यतः लायंस क्लब औफ कलकटा वेस्ट, पार्क स्ट्रीट, लाईफगार्ड, प्रेरणा, मेगासिटी, बीबीडी बाग, एक्सीलेंस, सेंटेनियल मोक्ष, सेंटेनियल मोक्ष ग्रेटर, बसुंधरा, सर्कुलर फेमिना, प्रियदर्शनी, बागबाजार का रहा।

Lions Club International District 322B2 organized a service fair

आयोजक ने रिकॉर्ड भीड़ के साथ आयोजन की सफलता से बहुत खुशी महसूस की, जो समुदाय में इसकी लोकप्रियता का प्रतिक था। दिन भर में उपस्थित भीड़ ने अपनी प्रशंसा व्यक्त की, जिससे आयोजन ने समुदाय को एक साथ लाने में अपना योगदान दिया।

ये आयोजन अपने आप में बहुत बड़ी छाप छोड़ गया जिसमें भारी तादाद में लोग लाभान्वित हुए और जो लायंस इंटरनेशनल का मुख्य उद्देश्य है वि सर्व का वो सफल किया डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन कनक दुगड ने अपने कार्य से।

लायन कनक दुगड ने वर्ष भर जो कार्य किया वो सराहना योग्य है चाहे वो भारत बांग्लादेश की साईकल रैली हो या स्वतंत्रता दिवस तिरंगा यात्रा जिसने अपनी अमिट छाप छोड दी सबके जेहन में।सालभर के सभी सेवा कार्य को सफल बनाने के लिए हमारे दान दाताओं सहयोगी सदस्यों ,पैटर्न, को बहुत बहुत धन्यवाद ,जिनके कारण सभी सेवा कार्य सम्पन्न हो सके।

Lions Club International District 322B2 organized a service fair

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *