तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : आम तौर पर उपेक्षित माने जाने वाले खड़गपुर के गेट बाजार के दिन क्या फिरने वाले हैं ? भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं का कुछ ऐसा ही दावा है । गुरुवार को विभागीय अधिकारी से मुलाकात के बाद स्थानीय भाजपा नेता अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि नीमपुरा और ट्रैफिक की तरह गेटबाजार में भी दुकानों में बिजली आपूर्ति का काम शुरू होने वाला है। इस सिलसिले में सहयोगी नेता ओम प्रकाश सिंह तथा गेटबाजार के कुछ दुकानदारों को साथ लेकर वे गुरुवार को संबंधित विभागीय अधिकारी से मिले।
विद्युत आपूर्ति शुरू होने पर स्वाभाविक रुप से फीडर पर लोड बढ़ेगा। इसके लिए बाजार में ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम शुरू हो गया है। यह कार्य पूरा होते ही दुकानों को कनेक्शन मिलने लगेगा। यही नहीं गेटबाजार में कुछ जगह स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रयास भी जारी है। उन्होंने दावा किया कि इस दिशा में स्थानीय सांसद दिलीप घोष लंबे समय से प्रयासरत थे। बता दें कि शहर के बड़े व्यावसायिक केंद्रों में शामिल होने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं की कमी की शिकायत स्थानीय दुकानदार और लोग करते रहे हैं।