तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पैसेंजर ट्रेनों को मेल व एक्सप्रेस में रूपांतरित करने की जरूरत नहीं है। कृपया इन्हें लोकल व पैसेंजर ही रहने दें, सुपर फास्ट न बनाएं! इस मांग के साथ शुक्रवार को नागरिक प्रतिरोध मंच, दक्षिण पूर्व रेलवे, खड़गपुर मंडल की ओर से खड़गपुर स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। सभा के बाद इस मुद्दे पर विभागीय कार्यालय में स्मार पत्र भी जमा कराया गया। इस दौरान रेलवे के निजीकरण, कर्मचारियों के पदों में कटौती, 10 जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने तथा पैसेंजर ट्रेनों को मेल व एक्सप्रेस में परिवर्तित करने के फैसले पर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया।
वक्ताओं ने करीब 150 ट्रेनों को पूंजीपतियों को सौंपे जाने की भी कड़ी निंदा करते हुए इसे देश व जनविरोधी कदम बताया। वहीं बेलदा-हावड़ा लोकल ट्रेन को आज से शुरू करने की मांग की गई है। उन्होंने अधिकांश लोकल ट्रेनों को शुरू करने के लिए रेलवे अधिकारियों को धन्यवाद दिया और अधिक लोकल ट्रेनों की मांग की। इस अवसर पर उपस्थित समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों में सुरंजन महापात्रा, सरोज माईती, गौरीशंकर प्रधान, बंशी मंडल, मानस प्रधान तथा सुशांत पाणिग्रही आदि मौजूद थे।