सर्वहारा वर्ग के क्रांतिकारी नायक थे लेनिन

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : ब्लादिमीर इल्यीच लेनिन गरीब – मेहनतकशों के महान क्रांतिकारी नायक थे । विपन्न वर्ग के कल्याण के लिए उनका योगदान युगों तक याद रखा जाएगा। लेनिन की मृत्यु वार्षिकी पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए यह बात भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व इसके सहयोगी संगठनों के नेताओं ने कही। खड़गपुर के बोगदा इलाके में गुरुवार को कामरेडों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । इस अवसर पर उपस्थित नेताओं में आल इंडिया यूथ फेडरेशन की खड़गपुर इकाई के अध्यक्ष सौरभ दास , वरिष्ठ नेता शिवानंद साहू , भाकपा के सुभाष लाल और कालिया साहू आदि उपस्थित रहे। अपने संक्षिप्त संबोधन में नेताओं ने कहा कि लेनिन वाद को झुठलाने की कोशिशें बार – बार हुई , लेकिन आधुनिक दौर की विसंगतियां भी यही सिद्ध करती है सर्वहारा वर्ग के प्रति उनकी सोच कितनी सही थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − five =