खड़गपुर ब्यूरो : महिलाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा उन्मूलन, बाल विवाह की रोकथाम, साइबर अपराध, बाल श्रम, यातायात कानून के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए जंगल महल के झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बेलियाबेड़ा प्रखंड के अंधरिया गांव में कानूनी जागरूकता शिविर लगाया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शिविर में शामिल हुए। झाड़ग्राम जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में विशेषज्ञों ने लोगों को कानून की जानकारियां बताई।
जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण की “अधिकार मित्रा” रीता दास दत्त ने गाँव के लोगों की कानूनी जागरूकता की और मुक्त कार्यालय की विभिन्न सेवाओं के बारे में सूचित किया।
वक्ताओं ने कहा कि कानून की सही जानकारी रख लोग कई प्रकार की परेशानियों से बच सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।