तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के श्रमिक संगठन एआइयूटीयूसी, कृषक संगठन एआईकेकेएमएस समेत विभन्न शाखा संगठनों की ओर से आहूत 26 नवंबर की औद्योगिक हड़ताल को फलीभूत करने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग 6 पर सुबह 6 बजे से पूर्व मेदिनीपुर जिला के देवलिया में पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन शुरू किया। इस दौरान 7.30 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़क अवरोध कर विरोध जताया। यूनियन नेता मधुसूदन बेरा ने बताया कि कोरोना की आड़ में केंद्र सरकार श्रम और कृषि नीतियों में बदलाव कर किसानों और मजदूरों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसे हम कतई स्वीकार नहीं करेंगे। इसी के मद्देनजर सड़क पर उतर कर विरोध जताया।
45 मिनट के प्रदर्शन के बाद तकरीबन 8.15 में हमने सड़क अवरोध को समाप्त कर दिया। दूसरी ओऱ इसी तरह का नजारा खड़गपुर के कुछ हिस्सों में देखने को मिला। यहां भी वाम समर्थित संगठनों ने सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। निजीकरण के दुष्प्रभाव पर भी मौन रहना घातक होगा । क्योंकि इसके पूरी तरह से कारगर होने के बाद गरीबों का जीवन यापन मुश्किल हो जाएगा , वहीं धन कुबेर और ताकतवर हो जाएंगे। इस तरह सरकार आम आदमी के हितों पर कुठाराघात कर रही है ।