खड़गपुर में गरिमा और सम्मान के साथ मनाया गया भाषा शहीद दिवस

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर समेत जंगल महल के विभिन्न भागों में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस शुक्रवार को पूरी गरिमा और सम्मान के साथ मनाया गया। खड़गपुर मिशन लिविंग स्कूल परिसर में खड़गपुर रिपोर्टर्स क्लब के नेतृत्व और अनुग्रह मंत्रालय के सहयोग भाषा दिवस उचित गरिमा के साथ मनाया गया।

सुबह में स्कूल के छात्रों, शिक्षक, शिक्षकाओं और अभिभावकों ने पंचबेड़िया के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाली। इसके बाद कविता, गीत और परिचर्चा आयोजित की गई। खड़गपुर अनुमंडल के सूचना और संस्कृति अधिकारी कनिष्क मंडल, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व अग्निशमन अधिकारी और खड़गपुर नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष शतदल बनर्जी।

शेख असलम अहमद, प्रोफेसर जहीर चौधरी, साहित्यकार कमरुज्जमान, भवानी प्रसाद गुइन, गीतकार गोपाल दंडपत, पूर्व पार्षद मेहबूब अली खान, खड़गपुर नगर पालिका के सीआईसी और वार्ड 21 की पार्षद डी. बसंती, प्रमुख नाटककार देबशीष खाटुआ, प्रमुख संगीतकार गुरुपद दे, प्रमुख सामाज सेवी विवेकानंद दास चौधरी, शेख अनवर, शेख भुट्टो, सालिनी आरिक और छात्रों सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व अभिभावक समारोह में उपस्थित रहे।

खड़गपुर रिपोर्टर्स क्लब के सचिव गुलाम आशिक ने सभा का संचालन किया। जबकि खड़गपुर मिशन लिविंग स्कूल के आलोक आरिक ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी के प्रति आभार जताया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =