- 17 वर्षों से रोजगार की आस में बैठे हैं जमीनदाता 1700 परिवार
खड़गपुर ब्यूरो : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर ग्रामीण क्षेत्र स्थित विद्यासागर औद्योगिक पार्क में सोमवार काे बड़ी संख्या में जमीन दाता संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों की संख्या में पहुंचे जमीनदाताओं ने स्थाई राेजगार की मांग को लेकर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया।
जमीन दाता संयुक्त संघर्ष समिति की पहल पर बराडिया, चकगणेश, जाफला, जीजारपुर, रुईसांडा, घोलगेरिया, जामबाड़ी, काजीचक, रूपनारायणपुर तथा प्रभाती मौजा के जमींन दाताओं ने बिरला तथा इंडियन ऑयल कारखाने के गेट पर एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए भाकपा नेता विप्लव भट्ट ने कहा कि विद्यासागर इंडस्ट्रियल पार्क को तैयार करने के लिए करीब 17 साल पहले 1249 एकड़ जमीन आसपास के 17,00 किसानों ने सरकार को सौंपी थी। इसके बाद उक्त जमीनदाता रोजगार से वंचित हैं।
इसलिए हम लोग सभी जमींदारों को कारखानों में स्थाई रोजगार देने, स्थानीय बेरोजगारों और खेत मजदूरों को दूरस्थ कार्य में नियोजित करने, खाली जमीन पर जहां कारखाने नहीं बने हैं, वहां के जमींन दाताओं को मासिक पेंशन देने की मांग कर रहे हैं।
जमीन दाताओं की मांगों को लेकर मिहिर पहाड़ी व बिप्लब भट्ट की अगुवाई में एक सार्वजनिक प्रतिनिधि मंडल ने खड़गपुर के एसडीओ समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन पत्र भी सौंपा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।