तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : खड़गपुर के खास जंगल मौजा के मकान मालिकों को आखिरकार जमीन का मालिकाना हक मिल ही गया। शुक्रवार को मलिंचा में समारोह पूर्वक मकान मालिकों को मालिकाने का पर्चा प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित गण मान्य लोगों में अपर जिलाधिकारी व भूमि तथा भूमि सुधार अधिकारी तुषार सिंगला , खड़गपुर के एसडीओ वैभव चौधरी, खड़गपुर के एएसपी काजी शमसुद्दीन अहमद, विधायक प्रदीप सरकार तथा समाजसेवी दीपक कुमार दासगुप्ता आदि शामिल रहे।
समारोह में प्रतीकात्मक तौर पर 25 लोगों को पर्चा प्रदान किया गया। अन्य लोगों को दफ्तर से पर्चा देने की घोषणा की गई। बता दें कि खड़गपुर के खास जंगल मौजा की जमीन शासन की ओर से बेनामी घोषित कर दिए जाने से शहर के चार वार्डों के सैकड़ों मकान मालिक मुश्किल में फंस गए थे।
क्योंकि शासनादेश से सैकड़ों मकानों के अवैध घोषित होने का खतरा था। ऐसे में मकानों की खरीद बिक्री और बैंक से लोन लेने आदि में कई प्रकार की व्यावहारिक दिक्कत पेश होने का खतरा था। प्रभावित लोगों ने नागरिक समिति का गठन कर संघर्ष शुरू किया। मामला राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संग्यान में भी लाया गया। लंबे संघर्ष के बाद मिली सफलता से प्रभावित लोगों ने राहत की सांस ली।