कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिर में चोट लगने की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। इसकी वजह है कि उनके मस्तक पर जो घाव के निशान है उसे लेकर एसएसकेएम अस्पताल के अधीक्षक ने कहा है कि सीएम को पीछे से धक्का दिया गया था जिसकी वजह से वह गिर गई।
किसने धक्का दिया इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने मांग की है कि मुख्यमंत्री की चोट की जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा है कि उन्हें घर के किसी ने धक्का दिया है। बहरहाल मुख्यमंत्री के परिवार की ओर से इस बारे में चुप्पी साधे रखने की वजह से मामला और सुर्खियों में है। लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया विभाग ने इसकी जांच शुरू की है। घटनास्थल का सैंपल कलेक्ट किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर सीएम से भी बात होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।