कोलाघाट में पुलिस हस्तक्षेप से झील निर्माण बंद

तारकेश ओझा, खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिलाअंतर्गत कोलाघाट के आमिरचक और देऊलबाड़ में तैयार मछली झील निर्माण पुलिस हस्तक्षेप से रुक गया। कोलाघाट और पांशकुड़ा में अवैध मछली झील को लेकर पिछले कुछ दिनों से तनावपूर्ण स्थिति थी। ग्रामीणों ने शासन के विभिन्न अंगों से मामले में हस्तक्षेप की अपील की थी। जिसके बाद झील स्थल पर चल रही जेसीबी मशीनों को बंद करा दिया गया। मछली झील के पक्ष और विपक्ष दोनों तरह के किसानों को विषय पर चर्चा के लिए थाने बुलाया गया।

 

दूसरी ओर तमलुक महकमा मछली झील विरोधी कृषक संग्राम कमेटी की ओर से पांशकुड़ा थाने में सामूहिक प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसके तहत इलाके की दोफसली जमीन को मछली झील बना कर नष्ट न करने की अपील की गई। कमेटी के संयुक्त सचिव सजल सोरेन, स्वाधीन मान्ना ने कहा कि प्रशासन से मामले में अविलंब हस्तक्षेप की अपेक्षा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + nineteen =