कुंतल का दावा : अभिषेक बनर्जी का नाम लेने के लिए दबाव बना रही केंद्रीय एजेंसी

कोलकाता। राज्य के शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार तृणमूल युवा के पूर्व नेता कुंतल घोष ने भी अब गंभीर आरोप केंद्रीय एजेंसी ईडी पर लगाया है। उसने दावा किया है कि पार्टी नेता अभिषेक बनर्जी का नाम लेने के लिए केंद्रीय एजेंसी दबाव बना रही है। कुंतल ने बताया कि इससे संबंधित पत्र अपने अधिवक्ता के जरिए अलीपुर कोर्ट के जज के पास लिखा है। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया था। उससे भी पूछा गया कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में कई बड़े नेताओं के शामिल होने के दावे केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं।

इसके बाद उसने कहा कि अभिषेक बनर्जी का नाम लेने के लिए मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है। मैंने कोर्ट को पत्र लिखकर सब कुछ बताया है। हालांकि इसके पहले उसने कभी भी सीधे तौर पर अभिषेक बनर्जी का नाम नहीं लिया था और कहा था कि प्रभावशाली नेताओं का नाम लेने के लिए मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है। इसके पहले शहीद मीनार मैदान में जनसभा के दौरान अभिषेक बनर्जी ने दावा किया था कि भ्रष्टाचार के मामलों में मेरे नाम घसीटने के लिए आरोपितों पर दबाव केंद्रीय एजेंसियां बना रही हैं।

कोर्ट में पेश किए गए तापस, कुंतल पर लगाया गंभीर आरोप

कोलकाता। राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किए गए तापस मंडल को गुरुवार एक बार फिर बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया है। यहां उन्होंने एक बार फिर कुंतल घोष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल केंद्रीय एजेंसी ने अपनी चार्जशीट में दावा किया है कि बड़े नेताओं के दबाव में नियुक्ति भ्रष्टाचार की साजिश रच कर इसे पूरे राज्य में लागू किया गया। एजेंसी ने यह भी कहा है कि इस मामले में जो एजेंट गिरफ्तार किए गए हैं वे उन सभी प्रभावशाली लोगों के बारे में जानते हैं।

गुरुवार को जब तापस मंडल को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया तो मीडिया कर्मियों ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी जिन प्रभावशाली नेताओं के बारे में बात कर रही है वे कौन लोग हैं? इसके जवाब में तापस ने कहा कि उसी के पास से पूछिए कि कौन लोग हैं। हालांकि तापस से फिर पूछा गया कि किस से पूछा जाए? तो उसने कहा कि कुंतल से, कुंतल से, कुंतल से। उल्लेखनीय है कि गत 21 जनवरी को गिरफ्तार किए गए कुंतल को तापस नियुक्ति भ्रष्टाचार के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक बताया है। तापस ने दावा किया है कि सब कुछ तृणमूल के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर किया गया है और कुंतल सब कुछ जानता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − seventeen =