बेटी शैनन के एक्टिंग डेब्यू से अनजान थे कुमार शानू

मुंबई। एक दिन में सबसे ज्यादा गाना गाने का गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले दिग्गज प्लेबैक सिंगर कुमार शानू को अपनी बेटी शैनन के. के संजय मिश्रा, मीता वशिष्ठ और विवेक दहिया के साथ फिल्म ‘चल जिंदगी’ में एक्टिंग की शुरूआत के बारे में पता ही नहीं था। ‘तेरे दर पर सनम’ के हिटमेकर अपनी बेटी के एक्टिंग डेब्यू से अनजान थे, जब तक कि उन्होंने वास्तव में साइन नहीं किया और फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की। हालांकि, वह अब उसके फैसले से खुश हैं।

उन्होंने कहा, शैनन मुंबई आईं और मुझे बाद में खबर बताई, जब कुछ दिनों की शूटिंग हो गई। वह वास्तव में मुझे बताने से पहले सब कुछ सुनिश्चित करना चाहती थी। वह इस बात को लेकर थोड़ी घबराई हुई थी कि मैं कैसे प्रतिक्रिया दूंगा। मैं इस बात से अनजान क्यों था कि शैनन ने ‘चल जिंदगी’ से एक्टिंग डेब्यू किया है।

उन्होंने आगे कहा, वह अपने काम के फैसले खुद लेती है। माता-पिता के रूप में हमने उसे स्वतंत्र होने के लिए पाला है। वह बहुत आज्ञाकारी बच्ची है और अपनी मां के साथ सब कुछ साझा करती है। मैं थोड़ा सख्त हूं इसलिए वह कभी-कभी घबरा जाती है। उसने फिल्म चुनी, जिससे मुझे उस पर गर्व है।’चल जिंदगी’ का निर्देशन विवेक शर्मा ने किया है। इस बीच, कुमार शानू, जो म्यूजिक इंडस्ट्री में चार दशक से अधिक समय से हैं, वर्तमान में स्टेज शो में बिजी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + sixteen =