कोलंबो। भारतीय टीम में कोरोना का एक मामला सामने आने के बाद श्रीलंका के साथ आज यहां आर. प्रेमादासा स्टेडियम में होने वाला दूसरा टी20 मुकाबला स्थगित किया गया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, स्थगित हुआ मुकाबला गुरूवार को खेला जाएगा जबकि तीसरा मैच शुक्रवार को होगा।
इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टेस्ट टीम में भी कोरोना के मामले सामने आए थे और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इसकी चपेट में आए थे जिस कारण वह डरहम में हुए अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं ले सके थे। हालांकि नेगेटिव रिपोर्ट आने और क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद वह टीम से जुड़ गए थे।
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है और टीम इंडिया इसमें 1-0 से आगे चल रही है। भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हराया था।