कोलकाता के बेलघरिया और बेलगछिया पुल की होगी मरम्मत

कोलकाता : महानगर में दुर्गा पूजा शुरू होने से पहले यहां के बेहाल पुलों की मरम्मत को प्रशासन ने कमर कस ली है। फिलहाल टाला ब्रिज का निर्माण कार्य जारी है। इस बीच उत्तर कोलकाता के बेेलगछिया और बेलघरिया पुलों की मरम्मत की जाएगी।

इन महत्वपूर्ण सेतुओं की मरम्मत के लिये लोक निर्माण विभाग की ओर से टेंडर जारी की गई है। दोनों सेतुओं की मरम्मत के लिये क्रमश 8 लाख 55 हजार और 5 लाख 19 हजार की राशि आवंटित की गई है।

दूसरी ओर, कोलकाता म्यूनिसिपल डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) ने मां फ्लाईओवर पर नया हाइटबार लगाने की बात कही है। बता दें कि मां फल्ईओवर कोलकाता के महत्वपूर्ण फ्लाईओवरों में से एक है। इसके जरिये आसानी से कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचा जा सकता है।

यही वजह है कि राज्य के मंत्री इस ब्रिज का बहुतायत प्रयोग करते हैं। सूत्रों के मुताबिक, बड़ी गाड़ियों के आवाजाही पर लगाम लगाने के लिए ही केएमडीए ने यहां हाइटबार लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिये केएमडीए ने 10 लाख 44 हजार की अनुमानित राशि तय की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =