कोलकाता : कूड़े के ढेर में मिला महिला का कटा हुआ सिर; जांच में जुटी पुलिस

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता के टालीगंज इलाके में शुक्रवार की सुबह कूड़े के ढेर में एक महिला का कटा हुआ सिर बरामद हुआ। बता दें कि कूड़े के ढेर में महिला का सिर बिना धड़ के ही बरामद हुआ है।

पुलिस ने बताया कि यह कटा हुआ सिर किसी महिला का ही है। फिलहाल पूरा शव या शव के अन्य भाग बरामद नहीं हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने गोल्फ ग्रीन के पास ग्राहम रोड पर एक प्लास्टिक बैग देखा जिसमें शरीर का हिस्सा था। दक्षिण उपनगरीय संभाग के अंतर्गत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्थानीय पुलिस थानों के कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

उन्होंने बताया कि सिर को जांच के लिए एमआर बांगुर अस्पताल भेज दिया गया है। शरीर के बाकी अंगों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 95 के पार्षद तपन दासगुप्ता ने कहा कि स्थानीय लोगों से एक प्लास्टिक बैग में शव के अंग होने की सूचना मिलने पर मैं मौके पर गया था और इसके बाद मैंने गोल्फ ग्रीन पुलिस थाने को इसकी सूचना दी।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश जारी है। इसके लिए मोहल्ले के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three − 2 =