कोलकाता। विद्यासागर कॉलेज फॉर विमेन में मंगलवार को हिंदी एवं राजनीति विज्ञान विभाग सहित इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के सहयोग से डॉ. आसिफ़ आलम के निर्देशन में छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के लिए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक के जरिये छात्राओं को मतदान हेतु जागरूक किया गया। छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक से मतदाताओं को वोट का महत्व समझाया गया। इस नुक्कड़ नाटक के द्वारा बिना किसी प्रलोभन में आए अपने मत का सही उपयोग करने और ‘ वोट हमारा अधिकार है ‘ और ‘हर एक वोट जरूरी है ‘ के प्रति जागरूक किया गया।
इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सुतापा रे महोदया ने छात्राओं को उत्साह बढ़ाते हुए यह कहा कि इस तरह का आयोजन गली-गली और नुक्कड़ों में बार-बार किया जाना चाहिए ताकि जनता को मतदान के प्रति जागरूकता फैल सके क्योंकि प्रत्येक चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हर मतदाता की नैतिक जिम्मेदारी है।
-
ये भी पढ़ें :
महोदया ने आगे बताया कि नुक्कड़ नाटक के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए और अधिकतम और बिना डरे मतदान करना चाहिए। इस कार्यक्रम में मौजूद कॉलेज के अनेक शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ भारी संख्या में छात्राएं थे।