कोलकाता : महानगर में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर में रविवार को एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है। साल्टलेक सेक्टर-5 से खुलने वाली ईस्ट-वेस्ट मेट्रो अब सियालदह के पास फूलबागान मेट्रो स्टेशन तक पहुंचेगी। रविवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फूलबागान मेट्रो स्टेशन एवं यहां तक मेट्रो सेवा के विस्तार का उद्घघाटन करेंगे।
फूलबागान ईस्ट वेस्ट मेट्रो का पहला अंडरग्राउंड स्टेशन होगा। उद्घाटन के बाद पांच अक्तूबर यानी सोमवार से इस स्टेशन को यात्रियों के लिए खोल दिया जायेगा। फूलबागान मेट्रो स्टेशन के शुरू होने से ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर में स्टेशनों की संख्या छह से बढ़कर सात हो जायेगी। सेक्टर-5 से फूलबागान तक आने में सिर्फ 16 मिनट लगेंगे। इसके लिए 20 रुपये किराया लगेगा। मालूम रहे कि गुरुवार को मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक मनोज जोशी ने फूलबागान स्टेशन का दौरा किया था।