कोलकाता। 28वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आगामी 15 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेगा। करीब ढाई दशक पुराने इतिहास में यह पहला मौका है, जब एक वर्ष में दो बार इसका आयोजन होने जा रहा है। 27वां संस्करण इसी साल 25 अप्रैल से शुरू हुआ था और एक मई तक चला था। पिछले संस्करण में 40 देशों की 163 फिल्में दिखाई गई थीं। कोरोना महामारी के कारण उसके पिछले दो साल कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था।
तृणमूल कांग्रेस के बंगाल की सत्ता में आने के बाद इस फिल्म महोत्सव का रंग-रूप पूरी तरह से बदल गया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर इसका बेहद बड़े व भव्य तौर पर आयोजन किया जाने लगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना के हालात अभी पूरी तरह नियंत्रण में हैं।
इसलिए इस बार इसका पहले की तरह ही भव्य तरीके से आयोजन करने की तैयारी की जा रही है। फिल्म महोत्सव में स्क्रीनिंग के लिए 15 अक्तूबर तक फिल्में भेजी जा सकती हैं। फिल्मोत्सव के तहत पांच प्रतिस्पर्धी श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे।