कोलकाता हिंदी न्यूज ने सम्मानित किया 12वीं के स्कूल टापर्स को

कोलकाता । कोलकाता हिंदी न्यूज अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए इस साल पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के श्यामनगर के St. Augustine’s Day School, की छात्रा श्रुति चाकी और रत्नदीपा विश्वास जिन्होंने आईसीएसई के 12वीं की परीक्षा में क्रमशः 95.75 प्रतिशत और 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल में फर्स्ट और सेकेंड टॉपर हुई है सम्मानित किया।

दोनों छात्रा जिस लगन और प्रतिबद्धता के साथ अपनी पढ़ाई कर रही है हम सभी उम्मीद करते हैं कि वो एक दिन अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेगी। कोलकाता हिंदी न्यूज यही कामना करता है कि आगे भी दोनो अपने लक्ष्य में शानदार सफलता हासिल करे और उनके इसी उत्साह को कायम रखने के लिए कोलकाता हिंदी न्यूज़ ने दोनों ही छात्राओं को स्मारिका, प्रमाण पत्र और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।

कोलकाता हिंदी न्यूज़ के तरफ से मुख्य उपसंपादक राजकुमार गुप्त ने दोनों छात्राओं को सम्मानित किया तथा इनके उज्ज्वल और स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी।ee0e891c-308f-4c55-ac0e-900aec63cbfa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × four =