Kolkata: Hawker Sangharsh Samiti protests against the removal of hawkers

कोलकाता : हॉकरों को हटाने के विरोध में हॉकर संघर्ष समिति का हल्ला बोल

कोलकाता। नियमों का पालन किए बगैर हॉकरों को हटाने के विरोध में हॉकर संघर्ष समिति की ओर से एनकेडीए भवन निर्माण अभियान चलाया जा रहा है। न्यू टाउन बस स्टैंड के पास लगभग 1000 फेरीवालों ने न्यू टाउन बस स्टैंड से जुलूस शुरू किया और न्यूटाउन एनकेडीए कार्यालय की ओर बढ़े।

विधाननगर पुलिस पहले से ही न्यू टाउन बीए ब्लॉक के पास बैरिकेडिंग कर तैनात थी। वहीं फेरीवालों को हिरासत में लिया गया। बाद में हॉकर संघर्ष समिति का नेतृत्व कर रहे चार लोगों को ज्ञापन सौंपने के लिए एनकेडीए कार्यालय ले जाया गया।

हॉकर संघर्ष समिति के नेता शक्तिमान घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री और मेयर फिरहाद हकीम उनकी बात नहीं मान रहे हैं और बिना नियमों का पालन किये हॉकरों को हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन एनकेडीए सीओ के इस्तीफे की मांग के साथ-साथ इस बेदखली को रोकने के लिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − two =