Reels Kolkata

कोलकाता : रील्स बनाते समय चौथी मंजिल से गिर पड़ी युवती

कोलकाता। सोशल मीडिया के लिए वीडियो रील्स बनाते समय एक युवती इमारत की चौथी मंजिल से गिर पड़ी। इस घटना में उसके दोनों पांव गंभीर रूप से घायल हुए हैं। युवती का नाम तनिष्ठा बनर्जी (27) है। वह उत्तर 24 परगना जिला अन्तर्गत बिराटी की रहने वाली है। सूत्रों के मुताबिक़, गुरुवार दोपहर वह घर की चार मंजिली छत पर रील बना रही थी। उसी समय वह दुर्घटनावश नीचे गिर गई।

गंभीर हालत में उसे आर.जी. कर अस्पताल लाया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, दोनों पैरों की हड्डियां लगभग कुचल गई थीं। ऐसे में डॉक्टरों को डर था कि पैर काटना पड़ सकता है लेकिन आपातकालीन सर्जरी द्वारा स्थिति को नियंत्रित किया गया। डॉक्टर ने बताया कि कई सर्जरी करने की जरुरत है। फिलहाल उसे आर.जी. कर के ट्रॉमा केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल में बिस्तर पर लेटी तनिष्ठा ने कहा कि मैं एक वीडियो बना रही थी। उसी समय इधर-उधर जा रही थी, कब किनारे जा पड़ी मैंने ध्यान नहीं दिया। जहां से मैं गिरी, छत थोड़ी नीची थी। वहां एसी लगाने की जगह थी वहीं से पैर फिसल गई होगी। मुझे कुछ याद नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 6 =