कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 27 वर्षीय एक फ्लाइट अटेंडेंट ने लंबे समय तक बेरोजगार रहने के कारण आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतका काम नहीं मिलने की वजह से मानसिक रूप से बीमार हो गई थी और अंत में खौफनाक कदम उठाते हुए एक इमारत की चौथी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भांगड़ में मिला बमों का जखीरा : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ में टीएमसी और इंडियन सेक्युलर फ्रंड (आईएसएफ) के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई थी। उसके बाद आईएसएफ के समर्थकों और पुलिस के बीच टकराव की घटना कोलकाता में घटी थी। उस मामले में पुलिस ने आईएसएफ के करीब 100 समर्थकों को गिरफ्तार किया है और अब रविवार को भांगड़ में बमों का जखीरा बरामद किया है। ये बम टीएमसी नेता अरावुल इस्लाम के घर के पास से बरामद किये गये हैं। पुलिस ने इस घटना को लेकर तीन आईएसएफ समर्थकों को गिरफ्तार किया है।